भजन || बांके बिहारी मुझको देना
बांके बिहारी मुझको देना सहारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ।।
बांके बिहारी मुझको देना...
तेरे सिवा दिल में समाए ना कोई,
लगन का यह दीपक भुझाये ना कोई,
तू ही मेरी कश्ती, तू ही है किनारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ।।
बांके बिहारी मुझको देना...
तेरे नाम का गान गाता रहू मैं,
सुबह शाम तुझको रिझता रहू मैं,
तेरा नाम मुझको हैं प्राणों से प्यारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ।।
बांके बिहारी मुझको देना...
तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया,
इशारों से मुझको बुलाती है दुनिया,
देखूँ ना हरगिज़ मै दुनिया का इशारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ।।
बांके बिहारी मुझको देना...
बड़ी भूल की जो मैं दुनिया में आया,
मूल भी खोया और ब्याज भी गवाया,
दुनिया में मुझको ना भेजना दोबारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ।।
बांके बिहारी मुझको देना...
बांके बिहारी मुझको देना सहारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ।।
Comments
Post a Comment