भजन || तेरे फूलो से भी प्यार

गायक - गौरव कृष्ण जी


तेरे फूलो से भी प्यार, तेरे काँटों से भी प्यार
तू जो भी देना चाहे दे दे मेरे करतार - २

तेरी मर्जी में विधाता कोई छुपा बड़ा राज,
दुनिया चाहे हमसे रूठे तु ना होना नाराज़,
तुझे वंदन हैं बार बार, हमको कर ले तू स्वीकार,
तू जो भी देना चाहे दे दे मेरे करतार,
तेरे फूलो से भी प्यार, तेरे काँटों से भी प्यार - २

हमको दोनो है पसंद तेरी धुप और छाँव,
दाता किसी भी दिशा में ले चल ज़िंदगी की नाव,
चाहे हमे लगा दे पार, या डुबोदे मझदार,
तू जो भी देना चाहे दे दे मेरे करतार,
तेरे फूलो से भी प्यार, तेरे काँटों से भी प्यार - २

तेरे फूलो से भी प्यार, तेरे काँटों से भी प्यार...

Comments